
एचआरटीसीके ऊना डिपो की रामपुर में नई वर्कशॉप तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगी। इसके लिए वहां बड़े शैड बनाने का काम चल रहा है। दो शैड बनकर तैयार हो चुके हैं और प्रत्येक की क्षमता पांच बसों की होगी। कुल चार बड़े शैड बनाए जाएंगे। वर्कशॉप में मकैनिकों के लिए 12 दुकानें बनाई गई हैं, जहां उनके औजार और अन्य सामान रखने की सुविधा होगी। बसों की धुलाई के लिए वाशिंग यूनिट भी बनाया गया है। इसके इर्द-गिर्द चारदीवारी लगाई गई है। वर्कशॉप के निर्माण पर तीन करोड़ रुपये की लागत आएगी। अभी तक निर्माण कार्य पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। काबिलेगौर है कि मौजूदा वर्कशॉप की जगह नये बस स्टेंड का निर्माण प्रस्तावित है। इसे पीपीपी के आधार पर बनाना जाना है। वर्तमान में जहां वर्कशॉप है, वहां एचआरटीसी के पास लगभग 32 कनाल भूमि हैं। जबकि मौजूदा बस स्टेंड लगभग 17 कनाल भूमि पर बना है। जो बसों की संख्या बढ़ने से छोटा पड़ने लगा है। बस स्टेंड में प्रतिदिन एचआरटीसी, प्राइवेट तथा दूसरे राज्यों की सैंकड़ों बसें यहां आती-जाती हैं। जिसके चलते नए बस स्टेंड की जरूरत महसूस की जाने लगी है। हालांकि ऊना...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment