
^मरीजकी ओर से निजी अस्पताल के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसके बाद जांच प्रकिया पूरी कर ली गई है। बीएमओ की ओर से जो जांच हुई है, उसकी रिपोर्ट को निदेशालय भेज दिया गया है। आगे क्या कार्रवाई की जानी हैω वहीं से जो दिशा निर्देश होंगे, उसके तहत कार्य किया जाएगा। डॉ.सवित्री कटवाल, सीएमओ, हमीरपुर पहली जांच में हुए दिए थे कार्रवाई के निर्देश सूत्रोंके मुताबिक जो पहले जांच हुई है, उस आधार पर निदेशालय की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश भी हुए थे। उसके बाद दूसरी बार जो जांच की गई है, उसमें भी महिला मरीज के परिजनों से लेकर निजी अस्पताल कर्मचारियों, वहां के रिकॉर्ड की जांच को आधार बना कर रिपोर्ट को तैयार किया गया है। अब अागे क्या कार्रवाई होगीω निदेशालय की ओर से ही इस पर जिला स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जाने हैं। लेकिन एक के बाद एक कर के जिस तरह निजी अस्पतालों में मरीजों के इलाज में कोताही की शिकायतें विभाग के पास पहुंचनी शुरु हुई हैं, उससे वहां होने वाले उपचार को लेकर जरूर सवाल उठ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एक अन्य निजी अस्पताल पहले ही जांच के बाद...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment