Wednesday, April 12, 2017

नादौन | एनएचपर भठा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की

नादौन | एनएचपर भठा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 5 कार सवार घायल हो गए हैं। इनमें से दो युवक बुरी तरह से जख्मी हुए हैं, जबकि तीन को मामूली चोटें आई है। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र कुमार निवासी मंडी और मुनीष निवासी दलेहड़ हमीरपुर को टीएमसी रेफर कर दिया गया। कार एचपी 22ए -9396 चालक मुनीष ने बताया कि वे नादौन के एक निजी स्कूल में सॉफ्टवेयर लगाने के बाद हमीरपुर की ओर जा रहे थे कि भठ्ठा के पास नादौन की ओर से रहे ट्रक का चालक जसविंदर सिंह एक अन्य वाहन को ओवर टेक करते हुए ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा और सीधे कार को टक्कर मार दी। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। पुिलस जांच कर रही है। ट्रक की चपेट में आने से 5 कार सवार हो गए घायल

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment