
सिंचाईएवं जनस्वास्थ्य बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने सोमवार को अचानक ठियोग पहुंचकर ठियोग नगर में बस स्टैंड, अस्पताल भवन आदि के निर्माण कार्य का जायजा लिया। वे वर्तमान बस अड्डे पर भी पहुंची जहां वर्तमान सरकार ने शापिंग कांपलैक्स पार्किंग बनाने के लिए साढ़े तीन साल पूर्व शिलान्यास किया था। स्टोक्स ने ठियोग अस्पताल परिसर में बन रहे भवन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। स्टोक्स ने लोकनिर्माण विभाग में स्थानीय विभागों के प्रमुख अधिकारियों से बैठक कर उनसे चल रहे कार्यों की रिपोर्ट ली। स्टोक्स ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को जनोगघाट में चल रहे बस स्टैंड के निर्माण का पहला चरण तीन माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि वर्तमान बस अड्डे का कार्य वहां स्थानातंत्रित किया जा सके। पहले चरण में बसों को खड़ा करने का स्थान और कार्यालय बनाया जाना है उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों से वर्तमान बस अड्डे के स्थान पर बनने वाले शापिंग कांपलैक्स के निर्माण के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि एक मई तक यहां पीपीपी आधार पर बनने वाले...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment