
सोलन | मानवसंसाधन मंत्रालय की नेशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग में टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में हिमाचल के चार विश्वविद्यालयों ने स्थान पाया है। नौणी यूनिवर्सिटी 51वें, जेपी 93वें, एचपीयू 101 और शूलिनी विश्वविद्यालय 150 की लिस्ट में हैं। धर्मशाला के केन्द्रीय विश्वविद्यालय को 151-200 की सूची में रखा गया है। मंत्रालय द्वारा 101 से 200 स्थान की सटीक रैंकिंग अभी जारी की जानी है। शूलिनी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज को एनआईआरएफ़ की फार्मेसी श्रेणी में देश में 39 स्थान मिला है। शूलिनी विश्वविद्यालय को उत्तरी भारत के शीर्ष 10 निजी विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है। रैंकिंग पद्धति में भारी बदलाव किया गया है। इसके बावजूद हिमाचल के चार विश्वविद्यालयों, जिसमें दो निजी और दो सरकारी विश्वविद्यालय हैं, ने शीर्ष 150 में रैंक हासिल करने में कामयाब रहे। 700 से अधिक विश्वविद्यालय रैंकिंग में शामिल हुए।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment