लोकिनिर्माण विभाग परिसर में भंडारे में सैकड़ों लोग शामिल

ठियोगनगर में लोकनिर्माण मंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इससे पूर्व परिसर में रविवार रात देवी जागरण का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर भजन-कीर्तन में नगर के बहुत से लोग उपस्थित रहे। िजसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण िकया। शालीबाजारके लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगा भंडारा: उधरनगर के शालीबाजार में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में बुधवार को भंडारा आयोजित किया जाएगा। मंदिर पदाधिकारी पवन जोशी ने बताया कि यह भंडारा व्यापार मंडल नगर के सभी लोगों की ओर से आयोजित किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews