Wednesday, April 5, 2017

30 मई को मिड-डे-मील वर्कर करेंगे प्रदर्शन

शिमला| मिड डे मील वर्करज यूनियन (संबंधित सीटू) की राज्य कमेटी की बैठक सीटू कार्यालय में राज्याध्यक्ष कांता महंत की अध्यक्षता में हुई। यूनियन ने यह भी फैसला लिया कि प्रदेश सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ 30 मई को सीटू के स्थापना दिवस पर शिमला में हजारों की संख्या में मिड-डे-मील वर्कर्स अपनी मांगों को मनवाने के लिए हल्ला बोलेंगे और विशाल जन सभा करेंगे। इसके बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में कांता महंत, हिमी देवी, कमलेश, हेतराम, दुर्गा, महेंद्र सिंह, र|, ध्यान चंद काल्टा आदि ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने विधायकों मंत्रियों का वेतन 45 हजार से डेढ़ लाख कर दिया, परंतु 13 साल बाद मिड डे मील वर्करज के वेतन में 200 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी करना प्रदेश के 24 हजार मिड डे मील वर्करज के साथ पूरी तरह अन्याय है। अध्यक्ष ने कहा कि इस महंगाई के दौर में 200 रुपए की बढ़ोतरी करना सरकार के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मिड डे मील की मांगों के प्रति पूरी तरह अड़ियल रवैया अपनाए हुए है। प्रदेश सरकार ने बार-बार मिड डे मील वर्करज के...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment