Wednesday, April 12, 2017

शिक्षा विभाग से सेवानि‍वृत्त समाजसेवी ज्ञान चंद शर्मा का निधन

हमीरपुर | शिक्षाविभाग से सेवानि‍वृत्त एवं समाजसेवी ज्ञान चंद शर्मा का निधन हो गया। वह 90 साल के थे। गोपालपुर के मौंही गांव से संबंधित ज्ञान चंद के बेटे अश्वनी शर्मा आयुर्वेद अस्पताल में डॉक्टर हैं जबकि र| चंद शर्मा यूको बैैंक से शाखा प्रंबधक के पद से सेवानि‍वृत्त हुए हैं। उनके निधन पर कई समाज सेवी संगठनों ने शोक संत्पत परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment