Wednesday, April 12, 2017

हमीरपुर | कांग्रेसबताए कि आखिर सुक्खू की भूमि मामले का

हमीरपुर | कांग्रेसबताए कि आखिर सुक्खू की भूमि मामले का क्या माजरा हैω। इस जमीन को हेलीपैड के रूप में अधिग्रहण करवाने की मंशा के पीछे क्या उद्देश्य है। प्रेस बयान में भाजपा के जिला महामंत्री अजय शर्मा ने कहा कि सुक्खू के पक्ष में दिए बयान जनता के साथ धोखा है। उन्होंने गैरमुमकिन दरिया का रेट 2400 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर तय करवा लिया था, जिसका अगर गणना करें तो इसका रेट सैकड़ों करोड़ बनता है। शर्मा का कहना है कि यह तो सिर्फ उस जमीन की बात है, जो गांव वालों के हक-हकूक की है, इसके अलावा भी जो जमीनें सुक्खू ने नादौन, शिमला, बद्दी, मशोबरा, फागु देहरा में खरीदी है, वे यह भी बताएं कि आपका कमाई का स्रोत क्या हैω? कांग्रेस बताए सुक्खू हेलिपैड का राग किस भूमि पर बनाने का अलाप रहे: अजय

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment