
शिमला | बैनमाेरवार्ड पार्षद ने मंगलवार को वार्ड के लोगों की उनकी समस्याएं सुनीं। पार्षद अनूप वैद ने रेजीडेंट ऑफ बार्नेस कोर्ट और यूथ क्लब के सदस्यों से उनकी समस्याएं जानीं। अनूप वैद ने बताया कि लोगों सबसे अधिक समस्या पार्किंग और टूटी नालियों की है। उन्होंने बताया कि सही नालियां होने की वजह से उसमें वेस्ट ओवरफ्लो हो रहा है। इसके अलावा ब्लॉक नंबर 10 के पास टाइलें बिछाने का काम पूरा नहीं किया गया है। वहीं, वार्ड के कुछ स्थानों में सफाई व्यवस्था सही होने की भी शिकायतें मिली हैं। पार्षद ने लोगाें को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर सहभोज का भी आयोजन किया गया। बलविंद्र राणा, राजेंद्र, राकेश कुमार, बोध राज और संतराम ने पार्षद का उनकी समस्याएं सुनने के लिए आभार जताया है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment