
शिमला | दिगंबरजैन सभा मिडिल बाजार शिमला की ओर से आठ और नौ अप्रैल को दो दिवसीय 2616 वां भगवान महावीर जन कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती समारोह मनाया जाएगा। आठ अप्रैल को संकटमोचन शांति विधान सुबह साढ़े सात बजे होगा। पंडित मनोज जैन, पंडित अखिलेश जैन संगीत के कार्यक्रम यका आयोजन जैन हाॅल में करेंगे। इस मौके पर नौ अप्रैल को सुबह श्री जी का अभिषेक सुबह साढ़े सात बजे से होगा, जबकि नित्य नियम पूजन सुबह आठ बजे होगा। भजन कीर्तन दोपहर दो बजे से होगा। इस मौके पर शिमला से भजन मंडली अपनी मनमोहक प्रस्तुति देगी। वहीं, दोपहर तीन बजे पालकी बिहार होगा। श्री दिगंबर जैन सभा शिमला की ओर से कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment