Wednesday, April 12, 2017

चियोग के कढरब में श्रीमद्‌भागवत यज्ञ संपन्न, विष्णु के अवतार बताए

ठियोग | ठियोगउपमंडल की चियोग पंचायत के कढरब गांव में चार अप्रैल से शुरू हुआ श्रीमद्‌भागवत कथा यज्ञ मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान विद्वान आचार्य जयकिशन शर्मा ने भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों की कथा सुनाकर लोगों को भक्ति के भाव से विभोर किया। उन्होंने भागवत कथा के साथ साथ लोगों को शुद्ध आचरण, परिश्रम के अलावा ईर्ष्या, क्रोध, लालच जैसी बुराइयों से बचने की प्रेरणा यज्ञ के अंतिम दिन ग्रामीणों ने हवन यज्ञ में अपनी आहुति दी। यज्ञ में प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment