Wednesday, April 12, 2017

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द दिया जाए मुआवजा : किसान सभा

ठियोग | किसानसभा की ठियोग इकाई ने पिछले दिनों ठियोग विकास खंड की विभिन्न पंचायतों में हुई भारी ओलावृष्टि से प्रभावित किसान बागवानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग सरकार से की है। सभा के इकाई प्रधान देवरीघाट पंचायत प्रधान सुरेश वर्मा, उपाध्यक्ष हेमराज शर्मा सचिव जगदीश शर्मा ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में ठियोग के मधान क्षेत्र की भराणा, कंदरू, केलवी के अलावा कई पंचायतों में ओलों से सेब, मटर फूल गोभी आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सभा ने आरोप लगाया है कि सरकार प्रशासन हमेशा किसानों बागवानों को राहत के नाम पर ठगती रही है और उन्हें झूठे आश्वासनों के सिवाए कुछ नहीं मिलता है। सभा ने कुछ बैंकों की ओर से किसानों के खातों से बिना उनकी अनुमति के उनके केसीसी खातों से फसल बीमा का प्रिमियम काटने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके बदले फसलों का नुकसान होने पर किसानों बागवानों को कुछ नहीं मिल रहा है। जब फसलों का नुकसान हो जाता है, तो भी उन्हें मुआवजा नहीं मिलता। किसी किसान बागवान को मुआवजा मिलता भी है, तो केवल उतना ही पैसा वापस कर दिया जाता है, जितना प्रिमीयम उनके...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment