Wednesday, April 12, 2017

शिक्षाऋण माफी के लिए एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

ठियोग | प्रदेशएनएसयूआई ने विद्यार्थियों को दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की माफी भविष्य में छात्रों को शिक्षा का ऋण बयाजमुक्त करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय हेटा ने बताया कि संगठन इसे लेकर पूरे प्रदेश के हर कालेज विवि में यह हस्ताक्षर अभियान एक सोच एक लड़ाई अभियान के तहत चलाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार को भी छात्रों के हित में इस मांग को मानना चाहिए क्योंकि गरीब परिवारों के युवाओं के लिए यह एक वरदान सिद्ध होगा। उन्होंने कहा है कि आने वाले विस चुनावों में भी इस मुद्दों को छात्रों के बीच ले जाएगा। इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर अंबिका वर्मा, योगेन्द्र, लोकेश, योगेश, अनिल ,माया सहित कई पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment