Wednesday, April 5, 2017

किसानसभा अाज करेगी सचिवालय घेराव

जंगलीजानवरों के आतंक को खत्म करने को लेकर सरकार से मांग उठाई जाएगी कि फसलों का नुकसान करने वाले जानवरों को सरकार वर्मिन घोषित किया जाए। इसके अलावा प्रदेश की 151 तहसील में सूअर, नील गाय, खरगोश, हिरण, मोर, मुर्गे शाही को बंदरों की तरह घोषित किया जाए, ताकि किसानों की फसलें बच सके। आवारा-नकारा पशुओं के लिए सरकार एक ठोस रणनीति तैयार करें। कोर्ट के निर्णय के बाद भी सरकार ने हर पंचायत में गौशाला निर्माण नहीं करवाया। ऐसे में अब सरकार को जल्द से जल्द इस पर काम करना चाहिए तथा यहां पर चारा आदि की व्यवस्था भी करवानी होगी।-किसान नेताओं ने कहा कि धरने के दौरान किसानों की बेदखली पर संघर्ष को लेकर भी सरकार से मांग उठाई जाएगी। सरकार ने गरीब दलित बागवानों को अपना निशाना बनाया है। 80 फीसदी गरीब किसानों को बेदखल किया जा रहा है। ऐसे में इस पर भी रोक लगाने की मांग उठाई जाएगी अािद मुद्दे शामिल हैं। सिटी रिपोर्टर। शिमला हिमाचलकिसान सभा आज कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला बोलेगी। इस दौरान करीब 3000 किसान पंचायत भवन में एकत्रित होंगे। वहां से एक रैली निकालते हुए...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment