Wednesday, April 5, 2017

एवरसन्नी, पगोग सड़क खस्ताहाल, प्रधान ने की शिकायत

विकासखंड मशोबरा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पगोग में सड़क की खस्ताहालत पर कोई कार्रवाई करने का वहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। पंचायत की ओर से सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार स्थानीय एसडीओ की शिकायत विभाग से करने का निर्णय लिया गया। पंचायत में मासिक बैठक प्रधान भगत राम शांडिल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रधान पंचायत वासियों ने आरोप लगाया कि एवरसन्नी, पगोग सड़क अधिशासी अभियंता शिमला मंडल-1 लोक निर्माण विभाग नंबर-3 के अधीन आती है। पंचायत प्रधान ने कहा कि पांच वर्षों के लिए यह सड़क ठेकेदार के अंडर की गई थी, मगर ठेकेदार ने इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई कार्य नहीं किया। बैठक के दौरान प्रधान ने मांग उठाई कि विभाग इस सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करवाएं। इसमें टारिंग करवाई जाए, इसके अलावा नालियों कल्वर्ट को भी जल्द से जल्द साफ करवाया जाए। पंचायत प्रधान ने कहा कि यदि जल्द ही एसडीओ ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो पंचायत के वाशिंदे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे तथा एसडीओ का घेराव करेंगे। मामले में एसडीओ नेकहा कि यह सड़क पीएमजेएसवाई में है। सड़क की...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment