
औद्योगिकक्षेत्र बद्दी में 75 कारखाने पर्यावरण विभाग के निशाने में हंै। यह उद्योग सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन इकाइयों ने अपने प्लांट से निकलने वाले दूषित पानी का डिस्पोजल सही से नहीं कर रखा है। विभाग इन सभी इकाइयों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। इससे पहले इन सभी को नोटिस जारी किया जाएगा। इसमें इन इकाइयों को एक महीने के भीतर यूनिट से निकलने वाले गंदे पानी का उचित से निपटारा करना होगा। इसके लिए इन इकाइयों को अपने यूनिट से निकलने वाले गंदे पानी को साथ लगते वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ कनेक्शन लेना होगा। इकाइयां अगर ऐसा नहीं करती है तो उनका बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। 65करोड़ की लागत का बनाया है ट्रीटमेंट प्लांटः विभागने यहां पर वेस्ट पानी को ट्रीट करने के लिए 65 करोड़ रुपए की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया है। इस प्लांट को उद्योगिक इकाइयों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है ताकि उनके प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी काे ट्रीट करके दोबारा से इस्तेमाल में लाया जा सके। लेकिन कुछ इकाइयां नियमों के विपरीत काम कर रही है।...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment