Wednesday, April 12, 2017

वर्दी में दिखेंगे लंबलू शनि देव मंदिर के कर्मचारी

श्रीशनिदेव न्यास सरली मंदिर लंबलू में अब ट्रस्ट के पुजारी और कर्मचारी वर्दी में नजर आएंगे। इस मंदिर के स्टाफ के लिए अब वर्दी लाजिमी कर दी गई है। पुजारी और दूसरे कर्मचारियों की वर्दी की व्यवस्था इसी माह से शुरु हो जाएगी। कर्मचारियों को ट्रस्ट द्वारा एक हजार रुपए का अलांउस वर्दी के लिए दिया जाएगा। ट्रस्ट बनने के बाद पहली बार कर्मचारियों के लिए वर्दी की व्यवस्था की गई है। इसे प्रॉपर चेक भी किया जाएगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब पता चल सकेगा कि कौन से कर्मचारी ट्रस्ट के हैं, इनकी पहचान दूर से ही हो जाएगी। पुजारी और दूसरे पूजा व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों के लिए वर्दी तय की गई है। इसमें पुजारी और दूसरे स्टाफ को कुर्ता-पजामा और धोती पहनी होगी। मंदिर ट्रस्ट कर्मचारियों को हर साल वर्दी के लिए एक हजार अलांउस देगा, जो लोग वर्दी पहनने की व्यवस्था का पालन नहीं करेंगे, उनसे जवाब-तलबी भी की जाएगी। कपड़ा खरीद कर उसे सिलवाने का जिम्मा संबंधित कर्मचारी का ही होगा, इस अवस्था को पहली बार मंदिर में शुरू किया जा रहा है। जल्द बनेगी मंदिर की वेबसाइट ...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment