
हमीरपुर | बजडौहमें दो दिवसीय शहीद मेमोरियल वॉलीबॉल स्पर्धा 14 अप्रैल को शुरू होगी। यूथ क्लब के द्वारा करवाई जा रही इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 7100 रुपए और उपविजेता टीम को 4100 रुपए ट्रॉफी के साथ दिए जाएंगे। हेमराज नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लिए एंट्री फीस 500 रुपए रखी गई है। जो भी टीमें और क्लब हिस्सा लेने चाहें वे अपनी एंट्री फीस जमा करवा के इसमें अपनी प्रतिभा का दम दिखाकर विजेता बनने के लिए मैदान में सकते हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment