
दीप कुमार वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए। हमीरपुर | स्थानीयनगर परिषद को शहर में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए कचरे के ढुलान के लिए नई गाड़ी मिली है। नगर परिषद उपाध्यक्ष दीप कुमार बजाज ने मंगलवार को इस गाड़ी को हरी झंडी देकर रवाना किया। परिषद के पास अब सफाई व्यवस्था के लिए 3 गाड़ियां उपलब्ध हो गई हैं। उक्त गाड़ी 11 लाख रुपए से खरीदी गई है। दीप कुमार ने बताया कि एक और गाड़ी जल्द आने वाली है, इन्हें मिला कर नगर परिषद के पास 4 बड़े वाहन इस काम के लिए हो जाएंगे। जिनसे शहर के 11 वार्डों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर पार्षद राजेश चौधरी, अश्वनी शर्मा, अनिल चौधरी, ईओ विजय शर्मा जेई अश्वनी भी मौजूद थे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment