Wednesday, April 12, 2017

सिटी रिपोर्टर | हमीरपुर

सिटी रिपोर्टर | हमीरपुर हिमाचलपथ परिवहन निगम द्वारा कौशल विकास भत्ते के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके परिचालकों का प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति के महासचिव रमेश चंद ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा से उनके कार्यालय में मिला। गौरतलब है कि कौशल विकास के अंतर्गत बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालकों की मांगों और उनके हक के लिए डोगरा ने 6 महीनों से प्रदेश स्तर पर मुहिम चलाई थी और जिले के लगभग 300 परिचालकों के लिए प्रशासन और प्रदेश सरकार को समिति के सदस्यों के साथ मिल कर ज्ञापन भी दिया था। डोगरा ने बताया की उसके बाद बेरोजगार चालकों के हक के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसका अध्यक्ष नरेश पठानिया और महासचिव रमेश चंद ठाकुर को बनाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार से दु:खी हो कर संघर्ष समिति विगत 11 दिनों से विधान सभा शिमला के सामने आमरण अनशन पर बैठी है। इसमें नरेश पठानिया, अजीत सिंह नेहटा, हुकम सिंह, रवि कुमार और शुभम शामिल हैं, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस सरकार और विपक्ष भाजपा दोनों ने ही अनशन पर बैठे हिमाचली...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment