
आईजीएमसीशिमला के पेडिएट्रिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. श्याम कौशिक को अमेरिकन अकादमी ऑफ पेडिएट्रिक्स में शॉट टर्म फेलोशिप के लिए चुना गया है। इस के लिए पूरे देश से केवल तीन डॉक्टर चुने गए हैं, जिसमें से डॉ. श्याम कौशिक एक हैं। इस फेलोशिप के तहत वह यूएसए के विसकॉन्सिन चिल्ड्रंस हॉस्पिटल मिलवॉकी को 17 अप्रैल से 5 मई तक अटैंड करेंगे। वहीं पेडिएट्रिक्स अकादमी सोसायटी सेन फ्रैंसिस्को में भी 6 से 10 मई तक एक बैठक में भाग लेंगे। उन्हें पीएएस के प्रोग्राम डायरेक्टर की ओर से पोस्ट फोटोथैरेपी बिलीरुबीन रिबाउंड: इंसिडेंस एंड रिस्क फैक्टर्स पर एक पेपर प्रेजेंट करने के लिए आमंत्रित किया गया है। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद ने बताया कि डॉ. श्याम कौशिक ने बिलीरुबीन रिबाउंड पर वर्ष 2014-15 में आईजीएमसी शिमला में पढ़ाई की है। इस दौरान उन्होंने नवजात शिशुओं में इंसिडेंस ऑफ रिबाउंड हाईपरबिलिरूबिनिमिया पर जांच की। इस दौरान उन्होंने पाया कि नवजात शिशुओं में इंसिडेंस ऑफ रिबाउंड हाईपरबिलिरूबिनिमिया 12 फीसदी तक है। उन्होंने बताया कि डॉ. कौशिक ने...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment