Wednesday, April 12, 2017

टका बेंच में बुक कैफे, अनाडेल में पीएचसी का सीएम ने किया शुभारंभ

नगरनिगम की ओर से 20 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए टका बेंच में बुक कैफे का शुभारंभ मंगलवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया। मुख्यमंत्री ने नगर निगम प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है। बुक कैफे के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थान को डवलप करके निगम ने पर्यटकों के लिए एक आकर्षक जगह दी है। बुक कैफे के संचालन के बारे में उन्होंने कहा कि जेल बंदियों की ओर से चलाए जाने वाले इस बुक कैफे से जेल बंदियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा जो कि सराहनीय कदम है। इस बुक कैफे के शुभारंभ के अलावा मुख्यमंत्री ने 11 अन्य उद्घाटन और शिलान्यास कर शहरवासियों को करोड़ों की सौगातें दी हैं। अनाडेलमें 21 सालों बाद मिला पीएचसी को भवनः अनाडेलके लोगों का 21 वर्षों के इंतजार को मुख्यमंत्री ने मंगलवार को खत्म कर दिया। मुख्यमंत्री ने अनाडेल वासियों का नव निर्मित पीएचसी भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने पीएचसी के निर्माण के लिए जमीन दान करने वाले प्रेम सिंह ठाकुर का आभार जताया और कहा कि अन्य लोगों को भी विकासात्मक कार्यों के लिए जमीन देनी चाहिए।...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment