
भास्कर न्यूज| शिमला मुख्यमंत्रीवीरभद्र सिंह मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी से होने वाली पूछताछ के लिए बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। ईडी ने उन्हें सोमवार को पूछताछ के लिए समन भी भेजा है। इनसे 13 अप्रैल को दिल्ली में पूछताछ की जानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी ने उन्हें बुलाया है तो वे जरूर जाएंगे। सीएम ने कहा कि मैं किसी भी जांच के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री 14 को लौटेंगे और 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर चंबा में बेरोजगारी भत्ते का भी शुभारंभ करेंगे। बेरोजगारी भत्ते को मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए बेहद महत्पूर्ण बताया। मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ते आैर इसके प्रारूप को मंंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के किसानों, बागबानों से लेकर आम जनता को बंदरों से निजात दिलाने के लिए इको टास्क फोर्स को प्रयोग किया जाएगा। हांलाकि हरियाली को बढ़ाने के लिए इसका गठन किया है, लेकिन जो क्षेत्र प्रदेश में वर्मिन घोषित किए गए हैं वहां पर भी टास्क फोर्स का प्रयोग किया जाएगा। परिवहनमंत्री की रैली में भाग लेने का...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment