Wednesday, April 12, 2017

रिपोर्ट दर्ज करवाई जांच कमेटी गठित

अाईजीएमसी में प्राइवेट मशीन मामला आईजीएमसीके इमरजेंसी वार्ड प्राइवेट मशीन से टेस्ट करने के मामले में प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। मामला सामने आने के दूसरे दिन प्रशासन ने तो पुलिस में इसकी शिकायत दी और ही इसके लिए कोई जांच कमेटी गठित की। प्रशासन ने मामला सामने अाने के बाद मशीन सीज तो कर दी थी, मगर उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की। यह मशीन किसने लगाई थी, किसकी मिलीभगत से यह सब चल रहा था, प्रशासन ने यह जानने की कोशिश भी नहीं की है। प्रशासनिक अधिकारी मामले में बात करने से बचते दिखे। ऐसे में आंशका लगाई जा रही है कि प्रशासन को इस मामले कार्रवाई करने में कोताही बरत रहा है। हालांकि मेडिकल एजुकेशन निदेशक ने इसमें कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। मामले में मेडिकल एजुकेशन के िनदेशक डॉ अनिल चौहान ने बताया कि मैं आउट ऑफ स्टेशन हूं। इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है। यदि इस तरह का मामला आईजीएमसी में हुआ है तो मै इस पर संज्ञान लूंगा। प्रशासन को मामले जांच के आदेश दिए जाएंगे। यह है मामला बीतेरविवार देर रात को आईजीएमसी के इमरजेंसी में हार्ट का मरीज लाया गया। वहां...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment