Wednesday, April 5, 2017

पैरा ओलंपिक में हिमाचल को चार पदक

रोहडू —  राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तरीय पैरा ओलंपिक एथलीट प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। 31 मार्च से चार अप्रैल तक आयोजित हुई एथलीट पैरा ओलंपिक में देश भर से सैकड़ो खिलाडि़यों ने भाग लिया, जिसमें अकेले हिमाचल ने चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन किया है। हिमाचल से इस खेलकूद प्रतियोगिता में 15 खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत सोलन की पूनम और सिरमौर की कुमारी सुमन ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में अपनी जगह बना ली है। सोलन की पूनम ने शॉटपुट एफ 41 वर्ग और डिस्कस थ्रो में दो स्वर्ण पदक हालिस किए। टी -42 वर्ग में सिरमौर की सुमन कुमारी ने 100 मीटर 200 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक हिमाचल के नाम किए। वहीं शिमला के अजय कुमार ने टी -41 वर्ग की 200 मीटर दौड़ में एक रजत पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में अन्य खिलाडि़यों का भी प्रदर्शन बेहतर रहा, जिन्होंने प्रतिद्वंद्वी खिलाडि़यों को अच्छी टक्कर दी और पदक लेते-लेते रह गए। हिमाचल पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक रानी प्रतिभा सिंह, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह और महासचिव ललित ठाकुर ने सभी पदक जीतने के लिए खिलाडि़यों को बधाई दी है और आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment