रामपुर बुशहर – सात अप्रैल से राजपुरा स्टेडियम में क्रिकेटरों को चौके-छक्के बरसाने का मौका मिलेगा। रामपुर खंड के बेहतरीन स्टेडियमों में शुमार राजपुरा गांव के ग्रीन पार्क (शाहु) स्टेडियम में विभिन्न जिलों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। 77 हजार के महासंग्राम को जीतने के लिए क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का डंका बजाएंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए युवक मंडल कमलाऊ और मैड ब्वायज द्वारा मंगलवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सात से 16 अप्रैल तक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ भड़ावली पंचायत प्रधान सत्या कायथ, उपप्रधान दिनेश खमराल और पंचायत के सभी पंच सदस्यों के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। सोनू चौहान का कहना है कि क्रिकेट स्पर्धा में विभिन्न टीमों के खिलाडि़यों को लाल चिकनी मिट्टी से तैयार की गई उच्च स्तरीय पिच में खेलने का मौका मिलेगा। यह पिच, जहां गेंदबाजी के लिए काफी कारगर सबित हो सकती है, वहीं बल्लेबाज भी चौके-छक्के की बरसात करेंगे। बताते चलें कि युवा मंडल कमलाऊ और मैड ब्वायज द्वारा पहली मर्तबा आईपीएल क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। पहली मर्तबा आयोजित इस स्पर्धा में न केवल जिला शिमला के खिलाड़ी अपने जौहर दिखाएंगे, बल्कि किन्नौर, कुल्लू और मंडी जिला के क्रिकेटर भी प्रतियोगिता को जीतने के लिए खूब पसीना बहाएंगे। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण एक गांव से सात खिलाड़ी और चार खिलाड़ी कहीं बाहर से खेलेंगे। बैठक में भड़ावली पंचायत के उपप्रधान दिनेश खमराल, रविंद्र कायथ, फकीर ठाकुर, रोनू चौहान, राजेश कायथ, गोलू चौहान, विजय राज चौहान, बंटी चौहान, विपिन नेगी, हर्ष कायथ, रोनी चौहान, मिक्की कायथ, ललित, तिलक चौहान, संजीव कायथ और टेक चंद चौहान सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दि सीरीज पांच हजार रुपए नकद, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट कीपर और बेस्ट क्षेत्ररक्षक को 1500 रुपए नकद और अन्य कई आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment