
शिमला | रोटरीशिमला मिड टाउन दिल्ली की संस्था स्वराज के साथ मिलकर पांच अप्रैल को साढ़े चार बजे रोटरी टाउन हॉल में शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन करेगी। सेमिनार का विषय इंपैक्ट ऑफ इनोवेटिव एंड रिफलेक्टिव प्रैक्टिसिज इन स्कूल्स हंै। इस मौके पर स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर घनश्याम चंद मुख्य अतिथि होंगे। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन जेके पाठक ने उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के सभी प्रभारियों से इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment