
शिमला| इनरव्हील क्लब की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पोर्टमोर में पहली कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। क्लब की ओर से पहली कक्षा की इस छात्रा को ट्रैक सूट और जूते दिए गए। क्लब की अध्यक्ष मीनाक्षी सूद ने कहा कि अगर इस छात्रा को और किसी भी चीज की मदद की जरूरत होगी तो दी जाएगी। क्लब की ओर से क्लब की सीनियर पदाधिकारी शारदा सूद ने भी क्लब के साथ इस छात्रा की मदद की। वहीं, रोटरी क्लब शिमला और इनर व्हील क्लब शिमला ने रोटरी वाेकेशनल सेंटर यूएसक्लब शिमला बूथ सेंटर में 130 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment