
दयानंदआदर्श विद्यालय के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल उषा मित्तल ने बताया कि इस वर्ष स्कूल की हेड गर्ल मुस्कान हेड ब्वॉय चिराग को चुना गया। उप कप्तान के लिए स्तुति गुप्ता को चुना गया। उन्होंने बताया कि स्कूल के सभी छात्रों को चार सदनों में बांटा गया। इसमें विरजानंद सदन के कप्तान उप कप्तान क्रमश: अर्चना हरविंद्र, विवेकानंद सदन में कृतिका वैभव, दयानंद सदन में वैशाली ऋषभ और श्रद्धानंद सदन का कप्तान उप कप्तान प्रियंका पियूष को चुना गया। इसके अलावा इको क्लब के कप्तान उप कप्तान क्रमश: कृतिका सोना ठाकुर, टेबल टैनिस में राकेश राहुल, वॉलीबॉल में हिमांशु शुभम, बेडमिंटन क्लब में पियूष रेनू, बास्केटबॉल क्लब में अतुल संदर्भ को चुना गया। जतिनस्पोर्ट्स कैप्टन बने हेडऑफ वॉलंटियर इशान ठाकुर असिस्टैंट हेड ऑफ वॉलंटियर शुभम कंवर को चुना गया। स्पोर्ट्स कैप्टन जतिन को चुना गया जबकि उप कप्तान प्राची बनी। नमन को हेड ऑफ स्कूल पुलिस चुना गया। इन सभी छात्रों ने स्कूल में अनुशासन रखने अपना कर्तव्य पूरी तरह से निभाने की शपथ ली।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment