Wednesday, April 12, 2017

सोलन जिला में 15 अप्रैल से 15 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता अभियान: नेगी

सोलनजिला में 15 अप्रैल से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। यह जानकारी यहां अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन संदीप नेगी जिनके पास डीसी सोलन का कार्यभार भी है ने दी। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से 15 अगस्त के मध्य सोलन जिला के साथ-साथ नगर परिषद सोलन की परिधि में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जिला प्रशासन, नगर परिषद सोलन स्वयं सेवी संस्था शिक्षा क्रंति के कार्यकर्ता कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जहां एक ओर सोलन शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान कार्यान्वित किया जाएगा, वहीं लोगों को अपने घरों एवं आसपास के स्थानों के साथ-साथ समूचे क्षेत्र में साफ-सफाई रखने के बारे में जागरूक किया जाएगा। संदीप नेगी ने कहा कि वर्तमान में स्वच्छता आग्रह के अंतर्गत नगर परिषद की परिधि में यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों से पोस्टर इत्यादि भी हटाए जा रहे हैं। सभी वार्डों में स्थित वर्षाशालिकाओं, दीवारों एवं अन्य संपत्तियों से पोस्टर इत्यादि हटाए जा रहे हैं। इस कार्य में शिक्षा क्रांति...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment