
अर्की | अर्कीउपमंडल की ग्राम पंचायत घणागूघाट के प्रधान धनीराम रघुवंशी ने कहा कि पंचायत के ताल ग्राम के महिला मंडल भवन के जीर्णोद्वार के लिए डीसी सोलन से 1 लाख 40 हजार रुपए की राशि उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भवन के जीर्णोद्वार कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। धनीराम रघुवंशी ने कहा कि इस पंचायत के सभी सात वार्डों में 1.50 लाख -1.50 लाख रुपए खर्च कर विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ताल ग्राम से खरयावण वाया शकनी (अर्की) संपर्क मार्ग को भी योजना में डाला गया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से घणागू से अर्की की दूरी काफी कम हो जाएगी। शिमला से बनिया देवी माता के गेट तक बस सेवा आरंभ करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment