
विकासनगरके लोगों को नवमी के दिन पार्क की सौगात मिली है। पार्षद सुरेंद्र चौहान ने मंगलवार को विकासनगर में हाउसिंग बाेर्ड कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 31,32, 33 और 34 के लोगों के लिए एक पार्क का निर्माण करवाया। इस पार्क में रेड स्टोन लगाने के साथ बच्चों के झूलने के लिए झूले लगाए गए। साथ ही बुजुर्गों के टहलने के लिए ट्रैक और बेंचों का प्रावधान किया गया है। पार्क के शुभारंभ एक छोटी बच्ची से करवाया गया। पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि वार्ड में पार्क की सुविधा होने से बच्चों को खेलने के लिए स्थान नहीं था। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले विकासनगर के लोगाें की ओर से पार्क बनाने के लिए स्थान दिया गया था। इस पार्क के निर्माण में 4 लाख के करीब खर्च हुआ है। पार्क के शुभारंभ के मौके पर लोगों ने पार्षद को कई समस्याएं भी बताई। पार्षद ने लोगों को आश्वासन दिया कि लोगों की समस्याओं को जल्द दूर कर दिया जाएगा। अन्यस्थानों पर चल रहा है पार्क निर्माण का कार्य पार्षदसुरेंद्र चौहान ने बताया कि वार्ड के 7 अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही छोटे पार्क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment