
ठियोग काॅलेज में विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थी। सिटी रिपोर्टर | ठियोग राजकीयमहाविद्यालय ठियोग में विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया, इसमें विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। साइंस सोसाइटी इको क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का काॅलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान विषय को चुनने वाले छात्र-छात्राओं ने जीवनोपयोगी नियमों को जानने सीखने का मौका मिलता है। इस विषय के विद्यार्थियों को रोजगार की भी कमी नहीं रहती है और वे आसानी से अपने पांवों पर खड़े होकर अपना जीवन जी सकते हैं। इस अवसर पर चार प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें सबसे पहले आयोजित आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्रा दीप्ति और शिवांगी ने फ्लोरल डायग्राम ऑफ मस्टर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर दीक्षा शीतल और तीसरे स्थान पर अंजली और आरती रहीं। पोस्टरमेकिंग में मंजीत प्रथम, सोनिया दूसरे और दीक्षा तीसरे स्थान पर रहीं। संसार के जाने माने...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment