शिमला – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिमला के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल जाखू में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान किया गया। मंदिर में भगवान हनुमान जी की विशेष आरती के साथ-साथ विशेष पूजा-आराधना की गई। मंदिर कमेटी द्वारा इस धार्मिक अनुष्ठान को भव्य तरीके से मंदिर में पूरा किया। हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान की सबसे खास बात है इस दिन पर भगवान हनुमान जी को चढ़ाए जाने वाले भोग की। मंदिर में इस बार विशेष रूप से डेढ़ क्विंटल के रोट को तैयार करवा कर भोग लगाया गया। मंगलवार सुबह चार बजे ही जाखू मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए थे। मंदिर में इसके बाद विशेष आरती और पूजा-पाठ किया गया। हनुमान जयंती पर मंदिर में सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। विशेष रूप से जयंती पर सुंदरकांड पाठ हनुमान मंदिर में किया गया। इसके लिए मुख्य तौर से फुल दिल्ली से मंगवाए गए थे। मंदिर के मुख्य द्वार को इन फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया। एक हजार पुष्प मालाएं इस धार्मिक अनुष्ठान पर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाने के लिए मंगवाई गईं। मंदिर के ट्रस्टी सुमन पाल दत्ता ने कहा कि मंदिर में हनुमान जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भाग लिया। सुबह सात बजे मंदिर में विशेष आरती की गई। आठ बजे के बाद सुंदरकांड पाठ मंदिर में किया गया।
राम बाजार में सजा भंडारा
हनुमान जयंती के पर्व पर शिमला के राम बाजार में भी भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment