मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला में किए 10 करोड़ की 11 परियोजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन
शिमला- मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को शिमला शहर में लगभग दस करोड़ रुपए की कुल लागत की 11 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए। शिमला के ऐतिहासिक रिज में पहले ‘बुक कैफे’ के लोकार्पण के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से नवबहार चौक से संजौली तक बनने वाला पैदल पथ का शिलान्यास किया। इससे न केवल पैदल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि चैल्सी के स्कूल के बच्चों को आने-जाने के लिए एक सुरक्षित पथ भी मिलेगा। इससे पूर्व ये बच्चे मुख्य सड़क से स्कूल आते व जाते थे। उन्होंने मुख्य सड़क पार करने की समस्या से निपटने के लिए नवबहार चौक में 75.26 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ओवर-हैड पैदल पुल का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 2.65 करोड़ रुपए की लागत से कार्ट रोड़ में इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज गेट के समीप पार्किंग का भी शिलान्यास किया। इस चार मंजिला पार्किंग में 200 वाहनों से भी ज्यादा की क्षमता होगी। इसके अतिरिक्त इसमें व्यावसायिक परिसर भी होगा। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने तारा हाल स्कूल में 75.26 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ओवर-हैड पैदल पुल का भी शिलान्यास किया। इस स्थल पर भारी यातायात के कारण सड़क पार करने की समस्या से निपटने के लिए यह पैदल पुल स्कूल के छात्रों तथा अन्य व्यक्तियों के लिए सुरक्षित मार्ग होगा।
होलीडे होम में रखी पार्किंग की नींव
मुख्यमंत्री ने दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली होटल होलीडे होम की पार्किंग का शिलान्यास भी किया। इस पार्किंग में 70 वाहनों को पार्क करने की क्षमता होगी तथा यह कार्य चार माह के भीतर पूरा किया जाएगा।
टूटीकंडी में ओवरहैड पुल का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने टूटीकंडी में 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ओवरहैड पैदल पुल का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य तथा राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। वहीं मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री ने टूटीकंडी में 1.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा खलीनी में 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ओवरहैड पैदल पुल का भी शिलान्यास किया।
पीएचसी कैथू का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने 1.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अनाडेल (कैथू) स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन किया। कार्ट रोड में ओवरहैड ब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने 50.16 लाख रुपए की लागत से निर्मित महालेखाकार कार्यालय के समीप कार्ट रोड में ओवरहैड पैदल पुल का भी लोकार्पण किया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment