शिमला – सर्वहितकारी कल्याण संघ ने शिमला शहर में बंदरों व आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की है। मंगलवार को संघ की बैठक प्रधान गुरुदत्त शर्मा की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में सरकार व नगर निगम की इस बाबत उदासीन रवैये की भी निंदा की गई व यह भी निर्णय लिया गया कि इस मुद्दों को संघ केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगा। सर्वहितकारी कल्याण संघ के प्रधान गुरुदत्त शर्मा ने कहा कि शहर की सुंदरता के लिए जरूरी है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत, पार्किंग की उचित व्यवस्था पानी की उचित व्यवस्था आदि नगर निगम की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजधानी में कूड़े की समस्या विकराल रूप ले रही है। शहर के सभी लोगों को सीवरेज की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। उन्होंने निगम प्रशासन से खुले में बह रही सीवरेज को ठीक करवाने की मांग की है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment