
आज शहर के इन क्षेत्रों में आएगा पानी शहरवासियों को 24 घंटे पानी देने के लिए लंबे समय से वादे होते रहे हैं अौर प्लान बनते रहे हैं। बावजूद इसके शहर वासियों को अभी भी तीसरे दिन पानी की सप्लाई मिल रही है वह भी कुछ समय के लिए। पानी का मुद्दों सड़क से लेकर कई बार विधानसभा और निगम के हाउस में गूंजा है। लेकिन पानी की समस्या का स्थाई हल अभी तक पूरी तरह नहीं निकल पाया है। कभी पब्बर नदी से पानी लाने की योजना बनाई गई तो कभी कोलडैम से शहर को भरपूर पानी देने के दावे किए गए। अभी हाल ही में नगर निगम प्रशासन की ओर से सतलुज नदी से शहर को 55 एमएलडी पानी रोजाना लाने का प्लान तैयार किया गया है। इतने पानी से शहर की प्यास तो बुझ जाएगी लेकिन क्या ये प्लान भी प्लान ही रह जाएगा या मूर्त रूप में शहरवासियों के लिए पानी के साथ राहत लाएगा। इसके लिए अभी शहर वासियों को इंतजार करना होगा। इसके अलावा अश्वनी खड्ड पेयजल परियोजना जिससे शहर को 12 एमएलडी के करीब पानी मिलता था उसे पीलिया फैलने की वजह से बंद कर दिया गया है। इसका खामियाजा भी शहर की जनता को उठाना पड़ा है। अभीशहर को पांच परियोजनाओं से मिल...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment