Wednesday, April 12, 2017

अप्पर शिमला के लिए जाने वाली बसें अब चक्कर होकर जाएंगी

टूटीकंडीक्रॉसिंग पर राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण बसों की आवाजाही मार्ग में बदलाव किया गया है ताकि अाने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़े। नए प्लान के तहत अब अप्पर शिमला किन्नौर के लिए जाने वाली बसें टूटीकंडी बस स्टैंड से चक्कर, तवी मोड़ वाया बालूगंज होकर जाएंगी। वहीं किन्नौर और अप्पर शिमला पुराना बस अड्डा से आईएसबीटी आने वाली बसें टाॅलैंड-खलीनी होती हुई आईएसबीटी तक पहुंचेंगी। इसी तरह स्थानीय बस अड्डे से टुटू समरहिल जाने वाली बसें चक्कर होते हुए जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय यातायात को सामान्य बनाए रखने लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment