
हमीरपुर | सर्वकल्याणकारीसंस्था द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडलों को छठी बार सम्मानित करने के कार्यक्रम का शुभारंभ 18 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे दाड़ला पंचायत के भलेठ में हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम से होगा। संस्था के चेयरमैन राजेंद्र राणा इस पंचायत के महिला मंडलों को सम्मानित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। संस्था के महासचिव लेख राज ठाकुर ने बताया कि सर्व कल्याणकारी संस्था इससे पहले 5 बार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडलों को सम्मानित कर चुकी है और इस बार संस्था ने सभी महिला मंडलों को 12 -12 लीटर क्षमता के प्रेशर कुकर भेंट करके सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत 18 अप्रैल को भलेठ के हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम से होगी। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में संस्था द्वारा 20 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे सराहकड़ पंचायत के सराहकड़ में, 22 को ऊटपुर में और 23 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे मत्ति टिहरा पंचायत के चौकी में आयोजित कार्यक्रम में राणा महिला मंडलों को प्रेशर कुकर प्रदान करेंगे। महिला मंडलों को सम्मानित करने की शुरुआत 18 से:...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment