Wednesday, April 12, 2017

उद्‌घाटनों पर राजनीति कर रहे सीएम: भाजपा

भाजपाने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर काम पर ही नहीं बल्कि उद्‌घाटनों में भी राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। ढली वार्ड से भाजपा के पार्षद शैलेंद्र चौहान का कहना है कि ढली में चार करोड़ रुपए की लागत से पार्किंग के निर्माण का शिलान्यास करवाए जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन शिलान्यास के कुछ दिन पहले ही ढली पार्किंग का नाम लिस्ट से नाम काट दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में शिलान्यास करवाकर शिलान्यासों में भी राजनीति की है। उन्होंने कहा कि दो बार पहले भी निगम के शिलान्यासों में ढली पार्किंग का शिलान्यास तय था, लेकिन मंगलवार को इसका उद्‌घाटन नहीं किया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भराड़ी वार्ड, समरहिल और लोअर बाजार में भी शिलान्यास किए जाने थे। लेकिन उनका शिलान्यास भी नहीं किया गया। इसके अलावा भी उन्होंने ढली वार्ड के साथ सरकार की ओर से किए जा रहे भेदभाव की बात कही। पार्षद वार्ड के बंटवारे और वोटर लिस्टों में गलतियों को लेकर भी प्रशासन से नाराज चल रहे हैं। भेदभाव नहीं जनता के साथ किया: शैलेंद्र ...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment