Wednesday, April 12, 2017

चित्रकार मूर्तिकार सनत का निधन शिक्षक के रूप में कर चुके काम

शिमला | चित्रकारमूर्तिकार सनत चटर्जी का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वह वर्ष 1960 में नाहन कॉलेज में कार्यरत थे। इसके बाद 1967 में कोटशेरा के आर्ट कॉलेज में पेंटिंग के शिक्षक नियुक्त हुए। इन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था, जिसमें 90 फुट के कपड़े में पेंटिंग बनाई गई थी। इसके अलावा कई तरह की मूर्तियां भी इन्होंने बनाई थी। इनके बेटे डॉ. हेम चटर्जी एचपी यूनिवर्सिटी में विजुअल आट्‌र्स के विभागाध्यक्ष हैं। विवि के शिक्षक डॉ. संग्राम सिंह अन्य शिक्षकों ने इनके निधन पर शोक जताया है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment