Wednesday, April 12, 2017

सोलन की हाउसिंग कॉलोनी में 5 दिन से नहीं आया पानी

नगरपरिषद सोलन के वार्ड-14 की हाऊसिंग कॉलोनी में लोगों को पेयजल की खासी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में चार से पांच दिन बाद पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इससे लोगों को पानी का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। पेयजल किल्लत से क्षेत्र के करीब 300 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने एसडीएम एकता कापटा को ज्ञापन सौंपा। सोसायटी के प्रधान मोहन चौहान, महासचिव राजीव कौड़ा सचिव पंकज वर्मा ने जारी बयान में कहा कि कॉलोनी में लंबे समय से नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद आईपीएच को शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाउसिंग कॉलोनी में चार दिन बाद पानी मिल रहा है वह भी मांगानुसार नहीं। इससे लोगों में संबंधित विभाग के प्रति खासा रोष है। पानी की कमी के कारण लोगों को टैंकर का पानी खरीदने को मजबूर है। कॉलोनी में नगर परिषद आईपीएच की डायरेक्ट लाइन से सप्लाई करती है। इसके चलते लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। रेजीडेंट...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment