Wednesday, April 12, 2017

मिड-डे मील-आशा वर्कर को दें न्यूनतम वेतन

रोहड़ू  – भारतीय मजदूर संघ रोहड़ू मंडल की विशेष बैठक जिलाध्यक्ष बृज लाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री विपन डोगरा विशेष रूप से मौजूद रहे।  बैठक में विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिड-डे मील वर्कर व आशा वर्कर को न्यूनतम वेतन और उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की गई है। संघ ने प्रदेश सरकार से जलरक्षक, सिलाई अध्यापिका को न्यूनतम वेतन देकर विभाग के अधीन करने व जलवाहकों को नियमित करने और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को योग्यता व वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति मिले। वहीं विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों के रिक्त पदों को भरने की मांग की है। बैठक में मांग की गई है कि सेवा मुक्ति के बाद किसी भी विभाग में सेवा विस्तार करना बंद कर दें, जिस कारण पदोन्नति की आस में बैठे हुए कर्मचारियों को पदोन्नित का लाभ नहीं मिल पाता है। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष बालक राम मोल्टा, आईपीएच मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चौहान, नेगी राम ठाकुर, आंगनबाड़ी अध्यक्ष आशा रूकटा, मंडल सचिव रूप लाल शर्मा ने मांग की है कि सर्किल स्तर पर डीपीसी बढ़ाई जाए।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment