Wednesday, April 12, 2017

जिला के सेकंडरी और हाई स्कूलों के मुखिया 10 अप्रैल तक भेजें बजट मांग

हमीरपुर | जिलाके सभी सीनियर सेकंडरी और हाई स्कूलों के मुखिया को 10 अप्रैल तक बजट मांग भेजनी होगी। शिक्षा उपनिदेशक सोमदत्त सांख्यान ने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही की बजट की मांग जिन स्कूलों ने नहीं भेजी है। वह तीन दिन के भीतर भेज सकेंगे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment