
शहरके साथ लगते नाभा वार्ड में सीवरेज व्यवस्था खराब होने से लोगों को आए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाइपें टूटी हुई हैं, सारा सीवर सड़कों पर बह रहा है। नाभा के ब्लॉक अौर में हालत यह है कि खुले में ही सीवरेज बह रहा है। कई बार निगम को लोगों ने शिकायतें भी की, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। वहीं, बच्चों को खेलने के लिए पार्क की भी सुविधा नहीं है। पानी भी नियमित रूप से नहीं रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी का बिल पूरे महीने का लिया जाता है, पानी हफ्ते में एक बार आता है। वार्ड में सफाई भी ढंग से नहीं होती। सफाई कर्मचारी सिर्फ सड़कों पर ही सफाई करते हैं, गलियों में सफाई की ओर कोई ध्यान नहींं दिया जाता है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं। पार्किंग की सुविधा होने से भी लोगों वाहन लोगों के घरों के सामने खड़े कर दिए जाते हैं। सीवरेज व्यवस्था खराब यहांरहने वाले मनसा राम ने कहा की नगर में सीवरेज व्यवस्था खराब है। सीवरेज लाइनें टूटी हुई है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। निगम ठोस कदम उठाएं। समस्याओं पर निगम दे ध्यान ^पानीकी दिक्कतें चली हुई है। सफाई...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment