
शिमला | वैसाखीके पर्व पर और 318वां खालसा सृजन दिवस के उपलक्ष्य पर शहर के गुरुद्वारों में भव्य कार्यक्रम होंगे। शहर के सभी गुरुद्वारों में भजन, कीर्तन, पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिमला के लोकल बसस्टैंड स्थित गुरुद्वारे में इस पर्व पर कार्यक्रमों के साथ-साथ लंगर भी दिया जाएगा। इसका आयोजन गुरुद्वारा साहिब श्री गुरुसिंह सभा शिमला करेगी वैसाखी के एक दिन पहले 12 अप्रैल को गुरुद्वारे में पाठ रहीरास साहिब और आरती की जाएगी। इसके बाद कीर्तन और अरदास की जाएगी। वैसाखी के दिन गुरुद्वारे में सुबह अखंड पाठ होगा। इसके बाद 10 बजे तक के बाद कीर्तन होगा। वैसाख महीने के शब्द विचारों का कुलदीप सिंह वाचन करेंगे। इस दौरान गुरमति विचार हरजीत सिंह, कीर्तन सुतजीत कौर, गुरमति कीर्तन शिमला के बच्चों द्वारा किया जाएगा। स्त्री सतिसंग सभा भी कीर्तन करेगी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment