Wednesday, April 12, 2017

कामगारों ने फार्मा कंपनी पर लगाया शोषण का आरोप

उपमंडलके सैणीमाजरा स्थित एक फार्मा उद्योग के मजदूरों में उद्योग प्रबंधकों द्वारा कामगारों के शोषण को लेकर खासा रोष व्याप्त है। कामगारों ने आरोप लगाया है कि वह पिछले कई माह से न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं, लेकिन आज दिन तक उन्हे न्याय नहीं मिला है। उद्योग प्रबंधन उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। दर्जन भर कामगारों ने श्रम निरीक्षक से गुहार लगाई है। इस मौके पर गुरसेवक सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतपाल, गुरविंद्र सिंह, सतनाम, हरविंद्र, लियाकत अली, प्रवेश कुमार, फकीर चंद, श्याम लाल अादि कामगार उपस्थित रहे। कामगारों का कहना है कि कुछ माह पहले उन्होंने एक मांग पत्र उद्योग प्रबंधन को सौंपा था जिसकी प्रतिलिपि श्रम निरीक्षक सहित श्रमायुक्त को भी भेजी थी। हालांकि श्रम निरीक्षक की देखरेख में यह मामला चल रहा है लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हो सका है। कामगारों ने मांग की थी कि पूर्ण वेतन पर कम से कम 1500 रुपए की बढोतरी की जाए। कार्यरत कामगारों को न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन नहीं दिया गया और पिछले एरियर के तहत भुगतान किया जाए। कामगारों को बोनस का भुगतान...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment