
डीएवी रामपुर प्रबंधन ने बिना अभिभावकों को सूचना दिए कर दी थी फीस में वृद्धि भास्करन्यूज | रामपुरबुशहर रामपुरडीएवी पब्लिक स्कूल के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच मंगलवार को हुई बैठक में दोनों पक्षों में आखिरकार समझौता हो गया। स्कूल प्रबंधन ने बैकफुट में जाकर 30 फीसदी फीस वृद्धि को घटा कर आठ फीसदी कर दी है। इस फैसले से छात्रों के अभिभावको ने राहत की सांस ली है। हाल ही में स्कूल प्रबंधन ने बिना अभिभावकों को सूचना दिए ही फीस वृद्धि कर दी थी। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को नई वर्दी का अतिरिक्त बोझ भी डाल दिया गया। अभिभावकोंने प्रधानाचार्य के समक्ष रखा मामला इसीको देखते हुए मंगलवार को अभिभावक के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीएवी के प्रधानाचार्य विजय वर्मा की अध्यक्षता एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से फीस वृद्धि और अन्य मुद्दों को स्कूल के प्रधानाचार्य के समक्ष उठाया और इसको लेकर कोई ठोस हल निकलने करने का किया। इस बैठक में फीस वृद्धि के फैसले को वापस लेने और एक मुश्त तीन माह की एडवांस फीस जमा करने के फैसले का विरोध...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment