
सुजानपुरमें ईसीएचएस खोलने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए सेना की ओर से दौरे शुरू हो गए हैं। वेस्ट्रन कमांड चंडी मंदिर के मेजर जनरल सर्वण सिंह और कुछ सैन्य अधिकारियों ने सुजानपुर में चयनित भूमि का जायजा लिया। यहां जिला सैनिक बोर्ड के नाम करीब 3 कनाल भूमि है। इस पर केवल सैनिक रेस्ट हाउस बना है। बाकी भूमि खाली है। उल्लेखनीय है कि पूर्व सैनिकों ने नंबवर में मांग को राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा के सामने रखा था। उन्होंने वैस्ट्रन कमांड चंडी मंदिर के सैन्य अधिकारियों से उठाई थी। उसके बाद ही कवायदें तेज हो गई हैं। क्याकहती हैं लीग सुजानपुरपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कर्नल एसएस गुप्ता और लीग के सचिव डीसी राणा ने बताया कि सुजानपुर और आस-पास के क्षेत्रों के पूर्व सैनिकों को अपने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इस समय हमीरपुर िस्थत ईसीएचएस पर निर्भर रहना पड़ता है। इस कारण बुजूर्ग पूर्व सैनिकों उनके आश्रितों को खासी परेशानी से दो चार होना पड़ता है, क्योंकि उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए 25 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है। यही नहीं उन्हें...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment